...

23 Reads

आज मैं अपनी छः साल की बेटी आहना को पढ़ने के लिए बोलकर किचन में कुछ काम करने चली गई लगभग 20 मिनट बाद जब मैं वापस लौटी तो देखती हूं की वह टेबल पर ही सर रखकर सो गई है ...तो मैंने सोचा चलो इसको बेड पे लिटा देती हूं ताकि वो आराम से सो जाए । लेकिन जैसे ही मैने उसको उठाया उसके सर के नीचे एक नोट मिला... जिसे पढ़कर मैं थोड़ा भाऊक हो गई और फिर मेरे मन में एकाएक एक प्रश्न गूंज उठा ..... क्या वास्तव में हम कभी कभी अपने बच्चों के प्रति ज्यादा ही कठोर बन जाते हैं ?