38 Reads
ख़यालों में मेरे तू ही बसा है
मुहब्बत ये नहीं तो और क्या है
तबस्सुम नाचती मेरे लबों पर
तसव्वुर में मुझे जब तू मिला है
मुझे अक्सर यूँ ही मदहोश करतीं
तेरी बातों में कोई तो नशा है
समंदर की हो दूरी दरमियाँ जब
किनारा क़ब किनारे से मिला है
भले मुश्किल है मिलना रु-ब-रु पर
दिलों में तो नहीं कुछ फासला है
मैं सुन सकती हूँ तेरे दिल की धड़कन
मेरे पहलू में ही शायद बसा है
जुड़े हैं रूह से हम 'दीप' देखो
मुकम्मल इश्क़ इसको ही कहा है
#दीप
#ग़ज़ल
#बातें मेरी तुम्हारी