...

9 Reads

समय के साथ कितना कुछ बदल जाता है
कितनी खुश रहा करती थी मैं उन सब दोस्तों के साथ
लेकिन अब गिन कर हीरे ही बचे हैं जिनको मैने ज़िन्दगी भर के लिए सहेज लिया अगर ये दो भी चले गए तो शायद मैं खत्म ही हो जाऊं। क्योंकि जिसका एक भी दोस्त न हो वो इन्सान फिर किसको अपनी बातें सुनाए।??