12 Reads
हर गलियों मे निगाहेँ तुम्हे मेरी ढूंढती नहीं
जी गलियों से तू गुजरे उससे कभी हटती नहीं
किसी ने पूछ liya हैं मुझसे ये हैं कौन तेरा (मेहबूब, महबूबा )जिसके इंतजार मे तेति पलके झपकती नहीं. तो मैंने भी कह दिया
हर गली, हर शहर, मोहल्लेमे जिसकी चाहत हैं, india कि 64लाख यूथ जिसे ढूंढ रही वही मेरी इनायत और इबादत हैं. 😁?😔?
मैं हसु या रोउ ये जो सब कि हालत है?