...

30 views

"क्या अपना क्या पराया सब यहीं छूट जाएगा "
किसी के पास कामयाबी है, तो किसी को रिश्ते नहीं मिलते।
इस दुनिया में सब अच्छे और बुरे नहीं मिलते ।

बड़ी बड़ी इमारतों में सुकून नही
मिलते ।
छोटे छोटे घरों में खाने को नहीं मिलते।

क्या अपना क्या पराया सब यहीं छूट जाएगा ।
ना जाएगा कुछ ना पा ही हर चीज़ कोई पाएगा।
.............................¶.............................

किसी के पास ख्वाहिशें है, तो किसी को उम्मीद नहीं मिलता।
इस दुनिया में इंसान को मंदिर में भगवान और मज़्ज़िद में अल्लाह नहीं...