...

8 views

अंतिम होना अंत नहीं
अन्तिम होना नहीं होता हमेशा विराम का संकेत।
अन्तिम होना हो सकता आरंभ एक नए चक्र का।

अन्तिम होना होता है बहुतों के लिए नई चुनौती तैयार कर जाना।

किसी के जीवन में हो अन्तिम अगर आप, तो प्रमाण है आपकी अमिट छाप का उसके मन पे।

समाज के अंतिम छोर पे बैठे व्यक्ति की दशा समाज की progress की होती है माप।

अन्तिम बारी में आना होता है एक अवसर आगे वालों को पछाड़ दे देने का।।

अन्तिम होना,अंत में आना,धीरज रखना,ये तैयार कर देते हैं जमीन आपके विशेष करने का।।

समीक्षा द्विवेदी

© शब्दार्थ📝