...

5 views

प्रिय तिलोत्तमा ।

तुम कहो तो चाँद सितारों
को कदमों डाल दूँ,,
खोद कर पहाड़ दशरथ माँझी तरह,
पहाड़ से पानी निकाल दूँ
समुन्दर को मीठा करदूं ,
मरुस्थल में कर दूं हरियाली
दिन में रात कर दूं
रात में उतार दूं सूरज नया कोई
कहो...