...

17 views

बिन कहे ही समझ पाओगे क्या
मै तुम्हारी बन के रहूंगी बस तुम मेरे रहना
मै झेल लुंगी तुम्हारी सारी इंसिक्योरिटी
तुम बस मेरे बदलते मूड को हेंडल कर लेना
कभी बिन कहे मै तुम्हे समझ जाउंगी
कभी तुम मेरी आँखे पढ़ लेना
तुम्हारी पसंद की मै ड्रेस पहन लुंगी
मेरी पसंद का शर्ट तुम चुन लेना
होटल डिनर करने के लिए नहीं कहूँगी
बस सड़क किनारे गोलगप्पे तुम भी खा लेना
तुम्हारी माँ को माँ कहूँगी मै
बस मेरे पापा का तुम सम्मान कर लेना
तुम्हारी गलती पर मै सॉरी बोल दूंगी
मेरी गलती पर तुम गले लगा लेना
बेशक तुम्हारा पूरा ख्याल रखूंगी
कभी कभी तुम भी सर दबा देना
#roohedariya❤️_tujhse_meri
© Unique feeling