...

31 views

ये मुश्किल वक़्त
हैं अभी बुरे दिन तो क्या,
वक़्त अच्छा भी ज़रूर आता है।
कट जायेगा ये पल सब्र कर ले,
घड़ी का हर कांटा यहीं बताता है।
ज़रा सा कर लो काम ख़ुद पर,
क्योंकि वक़्त ही इंसान को अच्छा बनाता है।
जग में छाई है ऐसी महामारी,
ये इसका भयानक प्रकोप बताता है।
हैं देशों में एक देश ऐसा भी,
जो अपनी बहुत बड़ी गलती छुपाता हैं।
करते थे सारे लोग जिस संस्था पर भरोसा,
लेकिन वो संस्था और वो देश मिल बांट कर खाता है।
आज बैठे हैं सब चुप-चाप घरों में,
क्योंकि बाहर सबको अपनी जान का खतरा सताता है।
फ़रिश्ते से कम नहीं है हमारे डॉक्टर्स और पुलिसकर्मी,
लेकिन कोई जाहिल इन पर भी पत्थर बरसता है।
करो सरकार के हर एक नियम का तुम पालन,
क्योंकि corona है ये अपनी पकड़ मजबूत बनाता है।
सोचो वो पल जब नहीं था ये बुरा काल,
वापस लाने उसी पल को हिन्दुस्तान एकता दिखाता है। ---उषा