...

5 views

मैं वैरागी होना चाहता हूँ।
सांसारिकता से विरक्त हूँ।
नहीं हूँ किसी का,
सभी से त्यक्त हूँ।
मैं मोह के बंधन से ,
मुक्त होना चाहता हूँ ।
और कुछ नहीं चाहता,
मैं वैरागी होना चाहता हूँ।

राग से और द्वेष से ,
अज्ञान के परिवेश से
मैं दूर होना चाहता हूँ।
मैं...