मेरी जिंदगी में मेरी ये एक अदा है । There's this one grace in my life.
मेरी जिंदगी में मेरी ये एक अदा है ,
मैं अपने गम को छुपा लेती हूं
नहीं बताती किसी से ,
न जाने क्यों मेरा गम भी
सोना लगता है।
ऐसा मुझे लगता है वो मुझको
किसी सुन्दर कलाकृति में
ढाल रहा किसी आकृति में
ढाल रहा।
खुशी तो भटका देती है
मन चंचल और चंचल बना देती है।
गम तो मुझे एक ही और ले जाता है ।
खुशी का तो सच में कोई ठिकाना नहीं होता,
हंस हंस के सबको बता देती है , राज दिल के हो
या जिंदगी के खुले आम करा देती है।
पर गम भी कोई अच्छा नहीं जीवन...
मैं अपने गम को छुपा लेती हूं
नहीं बताती किसी से ,
न जाने क्यों मेरा गम भी
सोना लगता है।
ऐसा मुझे लगता है वो मुझको
किसी सुन्दर कलाकृति में
ढाल रहा किसी आकृति में
ढाल रहा।
खुशी तो भटका देती है
मन चंचल और चंचल बना देती है।
गम तो मुझे एक ही और ले जाता है ।
खुशी का तो सच में कोई ठिकाना नहीं होता,
हंस हंस के सबको बता देती है , राज दिल के हो
या जिंदगी के खुले आम करा देती है।
पर गम भी कोई अच्छा नहीं जीवन...