हे सुंदरि , भारत को अमरीका बना दो !!
हे सुंदरि , भारत को अमरीका बना दो !
पहनो शर्ट , टी-शर्ट और चुस्त-चुस्त ट्रोजर;
क्लोजर हो कटी बांह और टमी पोजर;
दमदम की जाली से कपड़ों को करो फ़्लर्ट ;
हंस-हंस कर बात करो; फोन से ठीका बना दो;
हे सुंदरि , भारत को अमरीका बना दो !
अर्धनग्न पृष्ठ हो और धृष्ट बनो ऐसे कि
कटि-काट उच्छल हो, पुच्छल हो पैसे की;
नौकरी पर्सनैलिटी की- ओछ ही हो स्कर्ट ;
मरहम से मलमल के चेहरे को मीका बना दो;
हे सुंदरि , भारत को अमरीका बना दो !
डांड़ में न डोर हो, पर पांव में हो काला धागा ?
चल आजा रे , कागा ! चूड़ी - चूनर ले भागा !!
जी भरकर बात करो, हेजीटेशन तोड़ो स्मर्ट;
ब्वॉयफ्रेंड से पैरेंट्स के स्वप्न का शीका लगा दो!
हे सुंदरि , भारत को अमरीका बना दो!
कि बेटी खूबसूरत और एक्टिव , इंटेलिजेंट है ;
आदमी से बात नहीं पर मोबाइल से प्रेग्नेंट है
ऊपर से हिमालय है, पर अंदर से है एक्सपर्ट ;
दर्शन तो सिद्धांत का घर्षण,गीता फीका बना दो
हे सुंदरि , भारत को अमरीका बना दो!
मेरे देखने की सीमा , तेरे हंसने की सीमा नहीं है;
कभी नीचे, कभी ऊपर बाइक - ये सनीमा नहीं है; ...
पहनो शर्ट , टी-शर्ट और चुस्त-चुस्त ट्रोजर;
क्लोजर हो कटी बांह और टमी पोजर;
दमदम की जाली से कपड़ों को करो फ़्लर्ट ;
हंस-हंस कर बात करो; फोन से ठीका बना दो;
हे सुंदरि , भारत को अमरीका बना दो !
अर्धनग्न पृष्ठ हो और धृष्ट बनो ऐसे कि
कटि-काट उच्छल हो, पुच्छल हो पैसे की;
नौकरी पर्सनैलिटी की- ओछ ही हो स्कर्ट ;
मरहम से मलमल के चेहरे को मीका बना दो;
हे सुंदरि , भारत को अमरीका बना दो !
डांड़ में न डोर हो, पर पांव में हो काला धागा ?
चल आजा रे , कागा ! चूड़ी - चूनर ले भागा !!
जी भरकर बात करो, हेजीटेशन तोड़ो स्मर्ट;
ब्वॉयफ्रेंड से पैरेंट्स के स्वप्न का शीका लगा दो!
हे सुंदरि , भारत को अमरीका बना दो!
कि बेटी खूबसूरत और एक्टिव , इंटेलिजेंट है ;
आदमी से बात नहीं पर मोबाइल से प्रेग्नेंट है
ऊपर से हिमालय है, पर अंदर से है एक्सपर्ट ;
दर्शन तो सिद्धांत का घर्षण,गीता फीका बना दो
हे सुंदरि , भारत को अमरीका बना दो!
मेरे देखने की सीमा , तेरे हंसने की सीमा नहीं है;
कभी नीचे, कभी ऊपर बाइक - ये सनीमा नहीं है; ...