...

18 views

।।! मोहोब्बत फिर से करते हैं !।।
दिल लगाने से कतराया नही करते,
खुदा की नेमत है गंवाया नही करते।

कु छ लोग तोड़ जाते हैं दिल मग़र,
हर शख़्स दिल दुखाया नही करते।

ये फूल हर आँगन में नही खिलता,
इसकी खुश्बू को ज़ाया नही करते।

अच्छे लोग अच्छे वक़्त की तरह हैं,
बीत जाने पे वापस आया नही करते।

सुना नही क्या की किसी फ़कीर को,
अपने दर से ख़ाली लौटाया नही करते।

मिलकर बाँटले चलो आओ सारे ग़म,
ये भारी बोझ तन्हा उठाया नही करते।

करवंट कब ले ले जिंदगी पता नही,
इसको जीने से घबराया नही करते।

मोहोब्बत करके देखते हैं चलो फिर,
तूफ़ान हरबार कश्ती डुबाया नही करते।

शायर आपका


















© All Rights Reserved