कुछ तो लोग कहेंगे
कुछ तो लोग कहेंगे
चाहे तुम कुछ कहो या न कहो कुछ तो लोग कहेंगे
सीख मिले उन बातों से तो ज़रूर लेना वरना
बेवजह हम तो नही सहेंगे क्योंकि कुछ तो लोग कहेंगे
जीवन मे जब तुम नया कुछ सीखोगे
बातों से अपनी कइयों का दिल जीतोगे
बात सबको हज़म यह न हो पाएगी
तब तुमको वे टोकेंगे आगे बढ़ने से शायद रोकेंगे
मेरे प्यारे ,यह दुनिया है
कुछ तो लोग कहेंगे
जब तुम दांया चलते जाओगे
वे तुमको बायां चलने कि सलाह देँगे
तुम यदि फिर चल दिए बाया
तो तुम्हारे विश्वास पर ही...
चाहे तुम कुछ कहो या न कहो कुछ तो लोग कहेंगे
सीख मिले उन बातों से तो ज़रूर लेना वरना
बेवजह हम तो नही सहेंगे क्योंकि कुछ तो लोग कहेंगे
जीवन मे जब तुम नया कुछ सीखोगे
बातों से अपनी कइयों का दिल जीतोगे
बात सबको हज़म यह न हो पाएगी
तब तुमको वे टोकेंगे आगे बढ़ने से शायद रोकेंगे
मेरे प्यारे ,यह दुनिया है
कुछ तो लोग कहेंगे
जब तुम दांया चलते जाओगे
वे तुमको बायां चलने कि सलाह देँगे
तुम यदि फिर चल दिए बाया
तो तुम्हारे विश्वास पर ही...