...

1 views

ए जे पी अब्दुल कलाम.... एक हीरो
#त्रिभ्यूट_इन_इंक
15 अक्टुबर के दिन ऊफ़ान पर थी लहरें रामेश्वरम क्षेत्र में,
जूझ रहा था एक परिवार गरीबी के दलदल में,

हुआ था एक महान रत्न का जन्म टीमटिमाती दीपक की लौ में ,
चार भाई बहनों से छोटे थे आप उस कुल में,

छोटी उम्र से बेच अखबार पढाई किये आप सामान्य स्कूल में,
नई चीजों को सीखने का था जुनून बाल्यपन से ही मन में,

संघर्ष भी घुटने टेक दिए जब आये आप इंजीनियर
वैज्ञानिक, लेखक, प्रोफेसर, और राजनीतिक के क्षेत्र में,

योगदान दिया जब अपना परमाणु और मिसाइल बनाने के में,
आत्म निर्भर बनाया तब भारत को रक्षा की क्षेत्र में,

अपने विवेक, साहस और कठिन परिश्रम से फिर
मिसाइल मैन का नाम कमाया,
आश्चर्य चकित किया दुनिया को भारत के गौरव को बढ़ाया,

बढ़ा देश का मान जगमें भारत में ये सम्मान पाया,
बन देश का राष्ट्रपति दिल्ली के लाल किले पर तिरंगा फहराया,

दिल में जुनून हो तो कुछ भी कर सकते है ये सबको बता दिया
गरीबी अभिशाप नहीं ये पुरे जग को समझा दिया,

ऊँच ,नीच और जाती, पाती का भेद भुला कर शाकाहारी को अपना लिया,
बने देश का शान अपने चेहरे की मुस्कान से नफरतों को कई बार हरा दिया,

कोयले से बन हीरा माता पिता के स्वाभिमान को बढ़ा दिया,
बढे कर्म पथ आगे,मातृभूमि की निरंतर सेवा कर
27 जुलाई को आपने अंतिम सांस लिया!!

शीश झुका करती श्रद्धांजली💐 हाथ 🙏जोड़ करती शत् शत् नमन🙏
@chanda
© All Rights Reserved