चले जाएगें
अब नहीं कहेगे कुछ भी चले जाएगे
हम सब्ज पेड़ है सुखन में चले जाएगे
जरूरत नहीं बची है किसी प्याले की
लब्ज प्यासे ही समन्दर से चले जाएगे
इसलिए भी हम कम बात करते है
लोग जज्बात समझ भी तो नहीं पाएगे
बहुत बरसे है और एक दिन में खाली हुए
हम मिट्टी कि तरह सबकुछ समाते जाएगे
सब मुझे ढूडेगे ,पर हम नजर न जाएगे
इस तरह आखों से हम ओझल हो जाएगे
फिर एक जंगल मे ,एक पेड़ रोएगा
परिन्दे आएगे रोएगे ,तसल्ली से बाध जाएगे
पहाड़ देखेगे ,परिन्दे उड़ जाएगे
फिर मेरी बात पर झरने नदियों से न लड़ पाएगे
फिर फूलेगे फूल ,खुसबूओ से गिर जाएगे,,,
© Satyam Dubey
हम सब्ज पेड़ है सुखन में चले जाएगे
जरूरत नहीं बची है किसी प्याले की
लब्ज प्यासे ही समन्दर से चले जाएगे
इसलिए भी हम कम बात करते है
लोग जज्बात समझ भी तो नहीं पाएगे
बहुत बरसे है और एक दिन में खाली हुए
हम मिट्टी कि तरह सबकुछ समाते जाएगे
सब मुझे ढूडेगे ,पर हम नजर न जाएगे
इस तरह आखों से हम ओझल हो जाएगे
फिर एक जंगल मे ,एक पेड़ रोएगा
परिन्दे आएगे रोएगे ,तसल्ली से बाध जाएगे
पहाड़ देखेगे ,परिन्दे उड़ जाएगे
फिर मेरी बात पर झरने नदियों से न लड़ पाएगे
फिर फूलेगे फूल ,खुसबूओ से गिर जाएगे,,,
© Satyam Dubey