...

11 views

आप वो इकलौते शख़्स हैं
आप वो इकलौते शख़्स हैं जिनके आगे मुझे खुद को खोलने का मौका मिला,
आप वो इकलौते शख़्स हैं जिनके आगे मैं अपनी खामियाँ भी ज़ाहिर कर दिया करता हूँ,

आप वो इकलौते शख़्स हैं जिनके आगे बोलने से पहले मुझे कुछ सोचना नहीं पड़ता,
आप वो इकलौते शख़्स हैं जिनको सुनने के लिए मैं इंतज़ार किया करता हूँ,
आप वो इकलौते शख़्स हैं जिन्हें मैं 24 घंटे देखना चाहता हूँ और हाँ मैं देखा करता भी हूँ,

आप वो इकलौते शख़्स हैं जिनकी वजह से मेरा गुस्से पर काबू कर पाना मुमकिन हुआ,
आप वो इकलौते शख़्स हैं जिनके साथ मैं 24×7 बात कर सकता हूँ- बिना थके,बिना रूके,बिना उबासियाँ लिए,बिना खाए-पीए...