...

31 views

बाबासाहब और कृतघ्न समाज
@Pranil_Gamre
बाबा कैसे भूल गए वो लोग आज तुम्हारे उपकार 
बस हक मिलने तक करते हैं आपका स्वीकार

ना केवल दलितों का , तुमने सबका किया उद्धार 
आज आपकी ही बदौलत से खुश हे उनका परिवार 

सर उठाकर चलने लायक आपने बनाया जिंको 
शर्मनाक लगता हैं आज जय भीम कहने को उनको 

आपके दिए गए अधिकारों  से आज वो सुशिक्षित हो जाते हैं 
फिर भी आज समाज मैं आपके कृतज्ञ रेहेने से लज्जाते हैं 

बाबा तुमने सभी जाती धर्म के लिए पसीना...