...

19 views

शायद कुछ अच्छा होगा।
मेरे वश में
एक मेहनत है।
लखिरे हाथों में सजी
पर वश में नहीं।
ठोकरें लगने पर भी
मुस्कुरा देता हूं,
सोच कर-
शायद कुछ अच्छा होगा।

कठिनाइयां फूलों सी सजी है
कामयाबी खुशबू सी रही।
कांटे चुभते है अगर
सोच लेता हूं -
शायद कुछ अच्छा होगा।
...