
8 views
dekhi hai
ऐसा तो हरगिज़ नहीं की ये रात देखी हैं
इस से पहले ये हिज्र की रात नहीं देखी हैं
अब ये बिलाप उम्र भर के लिए हैं
तुझको रुखसत होते हुए जो देखी हैं
कौन ले सुध बिछड़े यार का
मैने तो बिरह में तड़पते लाश देखी हैं
हुई होगी इस्तिकबाल की तयारी कहीं और
यहां तो बस गाते हुए मर्सिया देखी हैं
होगी मेरी मय्यत भी खुशामद वाली
जब से उठते हुए तेरी डोली देखी हैं
और सुनाए क्या ख़बर दस्तांगो अब
जिसने अधूरी मोहब्बत की मुक्कमल दास्तां देखी हैं।
इस से पहले ये हिज्र की रात नहीं देखी हैं
अब ये बिलाप उम्र भर के लिए हैं
तुझको रुखसत होते हुए जो देखी हैं
कौन ले सुध बिछड़े यार का
मैने तो बिरह में तड़पते लाश देखी हैं
हुई होगी इस्तिकबाल की तयारी कहीं और
यहां तो बस गाते हुए मर्सिया देखी हैं
होगी मेरी मय्यत भी खुशामद वाली
जब से उठते हुए तेरी डोली देखी हैं
और सुनाए क्या ख़बर दस्तांगो अब
जिसने अधूरी मोहब्बत की मुक्कमल दास्तां देखी हैं।
Related Stories
12 Likes
4
Comments
12 Likes
4
Comments