...

10 views

Zid ho
#LyricPoetry
जब देखा मैने तुम्हे
मैं समझा तुम्हारी जरूरत.?
तुम मेरी सबसे बड़ी जिद हो
और रहोगी मेरी हसरत..!!

तुम मेरा हर दिन यादगार
और खुशियों से भर देते हो..
मेरा हर पल तुम खुशनुमा
कर देते हो..
तुम मेरी सबसे बड़ी जिद हो..!!

जिस दिन से तुम मेरी
दुनिया में आए हो..
तब से मेरी हर मुसकुराहट की
वजह बन गए...