...

17 views

मुस्कुराहट 😀😀
एक एहसास,
एक प्यास,
एक सबक,
एक समझौता,
तुम्हारे लिए,
मेरे लिए,
खुशी के लिए,
गम के लिए,
जरुरी है!
तुम्हारी भी,
मेरी भी,
इसी से चमक,
इसी से पहचान,
इसी से शान,
इसी से तुम क्यों अंजान???
तो चलो..........
"मुस्कुराहट"
बटोरते हैं,
बांटते हैं,
सजाते हैं,
देते हैं,
लेते हैं,
तभी तो होगी,
जहाँ में खुशी,
जिंदगी में हंसी,
होठों पे मुस्कान,
यही है हमारी सच्ची पहचान!!!
©अनिष्ठा प्रिया अग्रवाल💓💓