...

2 views

केरल
हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता वाला शहर
"केरल" जहाँ हम जाना चाहते है
केरल भारत के दक्षिण पूर्वी हिस्से में स्थित एक राज्य है
सुंदरता से युक्त ईश्वर की धरती जो कहलाती है
समुद्र- पर्वत का है संगम,
सह्याध्रि पर्वत श्रुंखलाओं का खूबसूरत भूभाग है
🌴☘️🌴
विशेष यह है कि भगवान पद्मनाथ स्वामी मंदिर,
जहाँ की शान है
भारत के मसालों का उधान केरल की पहचान है
केरल का बंदरगाह कोच्चि अरब सागर की रानी है
खूबसूरत द्वीप और आसपास के बंदरगाह,
बड़ा ही शानदार है
🌴☘️🌴
हाँ केरल पहले जा चुकी हूँ बहुत याद आता है
वहाँ गुरुवायुर में प्रसिद्ध भगवान कृष्ण मंदिर याद आता है
कला मंडलम त्रिसूर जिले का प्रसिद्ध कथकली नृत्य केंद्र है
सुंदर समुद्र तटों, आकर्षक हाउसबोट और मंदिर हमें आकर्षित करते हैं
🌴☘️🌴
मुन्नार में बादलों को स्पर्श करते ऊँचे- ऊँचे पहाडों,
आलिंगन लिए हुए है, ये दृश्य मन मोह लेते है
चाय की सौंधी खुशबू आज भी मुझे महका जाती है
केरल की थेककडी मुझे स्वर्ग से कम नहीं लगती है
केरल घूमने के लिए अच्छी जगह है,
बार- बार वहाँ जाना चाहती हूँ

मुझे तो सपनों की नगरी जैसी लगती है
झीलें,हाउस बोट सुंदर नजारे है ।

Usha patel