...

3 views

टुटा दिल
लोग कहते हैं बनारस की गलियों में सुकून मिलता हैं
मुद्दतों से उसी तलाश में हूँ मैं
खो गया था यही कही किसी शख्स से मिलकर
मिल जाऊ खुद से उसी आश में हूँ मैं
और सच कहूं - 2, तों ये सब बकवास की बाते हैं
ठंडी वाली दिसम्बर से कभी गर्मियों वाला जून नहीं मिलता
छूटा हो कोई अपना और टुटा हो दिल...