...

3 views

राजनीति
बड़ी बड़ी बाते करना , बड़ा बड़ा है फेकना ,
लोग चाहे जो कुछ कहे अपनी मस्ती में रहेना,
गालिया खाए जुते खाए या खाए लाठी डंडा ,
सब कुछ है मस्ती से खाके मस्ती में ही रहेना ,

बाते करना जूठी सच्ची लोगो को लगे अच्छी ,
धर्म अधर्म या क्लेश कलंक सबको है मिलाना ,
तुम भी अच्छे में भी अच्छा कहके रोटी शेकना,
तेरी समस्या मेरी समस्या कहेके दिल को लूटना,

कुछ ना हो सके तो बस बातो का विरोध करना,
जनता के वोटो को अपनी अमानत है समझना ,
जीसकी जाती ज्यादा होगी उसका गुण है गाना ,
सत्ता में खुर्सी को देखना और दूसरों को लड़वाना ,

लड़ते रहो या लाठी खाओ या पहेना मोति का हार,
जितने पैसे ले जाने है उतने पैसे है बस ले जाओ,
जिसको जो करना करे बस अपनी सत्ता को पकड़े,
अपना भाई सबका भाई कहके भाईगिरी है दिखाना,

जनता को विश्वास में रखना स्वपन हजार है दिखाना,
जनता को स्वपन है दिखाके अपने करोडॉ बनाना ,
वादे पूरे हो या ना हो जनता को नए वादे देते रहेना ,
राजनीति में कुछ भी करना भारत माँ की जय बोलना ।
© All Rights Reserved