...

39 views

मै कौन हूं? Who Am I ?
Hey,
I'm a daughter, I'm a mother
I'm a sister, I'm a wife

Wait!
Wait!
Wait!

Life is a stage
And
I have numerous role to play..

So basically,

Who Am I ?

मै कौन हूं ?

आप सोच रहे होंगे की सवाल तो अच्छा है।
पर जवाब सच्चाई का मोहताज नहीं ।।


मै कहूँगी,

मै तेरी मोम की गुड़िया नहीं,
न तेरे सजावट का खिलौना हूं।
बरसों से सजाया जिसे,
मै वो सपना सलौना हूं ।।

जो बिता इतने साल मुझपर,
वो आज भी मेरे मन में हावी है।
मत पूछना तू हाल मेरा,
क्योंकि मेरी लड़ाई आज भी जारी है।।

तू मेरी खामोशियों को मेरी कमजोरी समझता है,
मै आवाज़ उठाऊँ,
तो तू मुझे दायरों का Tag दिखाया करता है।।

हर रोज़ बंदिशे लगाकर,
तू मेरा Haq छीन लेता है।
फिर उन्हें संस्कारों का नाम देकर,
तू मुझे सिखाया करता है।।

मै लड़की हूं न,

शायद इसलिए
हर बार सलीके का नया Chapter पढ़ाया करता है।
फिर मेरे Sacrifices को तू
मेरी मज़बूरी का नाम दिया करता है।।

देख
तेरी देखा-देखी में,
मैनें भी एक काम किया
ठगी सी खड़ी Zindgi को
फिर मैनें Kismat का नाम दिया।।

Zindgi तो मेरी थी,
पर जीने को तरस गयी।
फिर चलती सासों को,
मैनें लड़की का नाम दिया।।


लेकिन,
मै अब वो नारी नहीं,
जिसे तुम सती बुलाया करते थे।
मै नारी हूं आज की,
जिसे तुम Femanisim बुलाया करते हो।।

दहेज के नाम पर तुम मेरा सौदा लगाया करते थे,
फिर इस देश को तुम Democratic Country बुलाया करते हो।।

Arree...Arree...Arree
Thik se Baitho
Thoda dheere Bolo
Thoda kam Bolo
Mooti ho gayi ho...Kaun karega tumse Shaddi.....

कुछ ऐसी ही बातें तुम मुझे हर रोज़ सुनाया करते हो,
अरे! मै लड़की हूं आज कि,
तुम क्या मुझे stereotype बतलाया करते हो।।

समाज की आड़ में,
तुम मुझ पर उंगली बड़ी उठाते हो।
अगर कपड़े छोटे है मेरे,
तो तुम क्यों नज़रे उठाते हो।।

मै बहक न जाऊँ,इस डर से
तू ने पंख मेरे जो काट दिए।
फिर Humanity की बातें कर
न जाने कौन से झंडे गाड़ दिए।

मै इंसानियत की मूरत नहीं,
मै समझौतों का समंदर हूं।
तेरे लिए लक्ष्मी नहीं,
मै आई दुर्गा बनकर हूं।।

हाँ,
मै वही नारी हूं,
कल की तेरी वही अबला बेचारी हूं।
मै #Metoo की ज्वाला से निकली,
वही सती पुरानी हूं।।

मै वही सती पुरानी हूं ।।

- @Parul
woman's day Special poetry

#parul_writing_area #womansday #writco #poetry #WritcoPoemChallenge
© Parul