हिंदी की मान
हिंदी प्रतिभा घट रही ,
जिन लोगो का कहना ।
उनके कण्ठ से हर रोज ,
इसी भाषा का बहना ।।
गुमान तुम्हे जिस (विदेशी ) भाषा पर ,
मेरा एक चुनौती स्वीकार करो ।
एक दिन अपने दादी के समक्ष ,
इसी भाषा मे बात करो ।।
समझ आयेगी तब तुम्हे ,
जब तुम आंखे खोलोगे ।
अपने गांव के बच्चो से तुम,
इसी भाषा मे बोलोगे।।
कहता हूं मै तुम्हे सुनो ,
ये किस तरह की भाषा है।
जो अपने ही ना समझ सके ,
वो भी कोई भाषा है।।
जिन लोगो का कहना ।
उनके कण्ठ से हर रोज ,
इसी भाषा का बहना ।।
गुमान तुम्हे जिस (विदेशी ) भाषा पर ,
मेरा एक चुनौती स्वीकार करो ।
एक दिन अपने दादी के समक्ष ,
इसी भाषा मे बात करो ।।
समझ आयेगी तब तुम्हे ,
जब तुम आंखे खोलोगे ।
अपने गांव के बच्चो से तुम,
इसी भाषा मे बोलोगे।।
कहता हूं मै तुम्हे सुनो ,
ये किस तरह की भाषा है।
जो अपने ही ना समझ सके ,
वो भी कोई भाषा है।।