...

47 views

रेड लाइट एरिया के बाहर खड़ी लड़कियां🙄🙄🤔🤔🤔
बुलाती है मगर जाने का नहीं,
अगर किसी के बारे में कहा जाये,🤔🤔
तो वो होगी red light area,
के बाहर खड़ी वो लड़कियां,
जो हर आने जाने वाले को अपनी,
और आकर्षित करती है,🙄🙄

पुरुषों के एक बड़े वर्ग के लिए,
वो हमेशा उपहास - मजाक,
का एक माल बन कर रहती है,
और एक वर्ग के लिए ,
बस इंद्रियों की संतुष्टि का साधन,

पर उन लड़कियों का क्या,
जो अगवा कर ली गयी थी,
बहुत साल पहले,

स्कूल जाती हुई,
जिन्हें अचानक ही कर दिया गया
अपनों से दूर,
उनके बाल मन के सपनो से दूर,

और फिर दी गयी उन्हें कई यातनाये,
लगातार निरंतर ,
कई कई इंजेक्शन,
कई कई गोलियां,
और एक दिन वो अल्हड़ सी लड़की,
मजबूर हो गयी ,
बेचने को अपनी आबरू,
और बन गयी बाजारू,

सोचो कितनी अच्छी अदाकारा है वो,
जो अपने हाल से बेहाल होने के बावजूद,
हंसती मुस्कुराती आते जाते लोगों,
को कभी ये महसूस नहीं होने देती कि
ये लोगों के साथ सोना उसकी खुशी नहीं विवशता है

सोचो न जाने कितने लोगों
को अंतरंग पल देने वाली उस लड़की ने,
अपने अंतर में कितना दर्द छुपाया होगा,

पर अगर वो इस सबसे बाहर आना चाहे,
तो क्या कोई रास्ता है🤔🤔
शायद नहीं,
क्योंकि अगर लड़कर जैसे तैसे
वो बाहर आ भी गयी,

तो क्या इस दोगले समाज में
उन्हें स्वीकार करने की क्षमता है,

ये समाज तरह तरह के मिथ्याचार में,
लिप्त है,
ये लोग दूध पिलाती स्त्री
के स्तनों में वात्सल्य ,
की जगह वासना को ढूंढ़ रहे हैं,

Mia के पोर्न वीडियो ,
देख देख के होठों से चूम रहे हैं,
वही लोग लड़कियों को छोटे कपडे
ना पहनने का ज्ञान देते रहते हैं,

चलो इस विषय से परे
पुनः वही बात कि ,
क्या कोठे से वापिस आयी स्त्री,
अपने लिए इस समाज में कुछ अपेक्षित कर सकती है,

अगर इसका जवाब हाँ है ,
तो बदले में उसे मिलने वाली है ,
एक गहरी विषाद युक्त अपमानित जिंदगी,
जबकि इस पेशे को अपनाना उसकी इच्छा
नहीं विवशता थी,

जिसने उसे असमय बचपन से
यौवन में धकेल दिया,
और बन गयी वो वेश्यालयों की रौनक,
अब चाहे वो लाख उपागम कर ले,
तो भी हट नही सकता उसके लिए,
बाजारू होने का ऐनक,

कभी सोच कर देखो,
इस घृणा,अपमान ,तिरस्कार
वासना और कामना की दृष्टि हटाकर,
वो जो माल है ना तुम्हारे लिए,
उसका कितना बुरा हाल है,

कभी अपनी नजरो को स्तनों
से हटाकर ,
आँखों पर ले जाओ तो शायद
तुम प्रबुद्ध जनों को भी थोड़ा
ग्लानि तो होगी ही उनका दर्द समझकर🙄🙄
जिसका मजाक बनाते रहते हो
"बुलाती है मगर जाने का नहीं" ये कहकर🤔🤔🤔

(I know कविता थोड़ी लम्बी हो गयी और कमजोर भी है,
पर कभी महसूस करो सन्नाटों में कहीं छुपा बहुत शोर भी है)

#quotes#quote#shayari#hindi#poetry#redlightarea








© सौ₹भmathu₹