मुफलिसी के दिन
ठंढ अब इस तरह सितम कर रही ,
चिथडो में भी दो बदन को ढाप रही ,
कुछ तो जिस्मानी ताप बढ रही ,
सर्दी के आग़ोश में दोस्ती सर चढ रही ,
क़रीने से सजा है वाडरोब किसी का ,
कोई ज़रूरत के लिए भी देखो तरस रही ,
ग़रीबी इक सच्चाई का आईना है ,
कम में भी जिंदगी बसर कर रही ,
देखना ज़रा ग़ौर से उन मुफ़लिसी आँखों में ,
मुस्कान आँखों में कंधे दूसरों ख़ातिर खडी रही ,
मीरू ये शिकन ज़रा दरकिनार कर ,
देख इंसानियत इनके अंदर हरबार रही ,
© Meeru
#writco #WritcoQuote #writcoapp #writcopoem #writer #meerakumarmeeru #sad #winter
चिथडो में भी दो बदन को ढाप रही ,
कुछ तो जिस्मानी ताप बढ रही ,
सर्दी के आग़ोश में दोस्ती सर चढ रही ,
क़रीने से सजा है वाडरोब किसी का ,
कोई ज़रूरत के लिए भी देखो तरस रही ,
ग़रीबी इक सच्चाई का आईना है ,
कम में भी जिंदगी बसर कर रही ,
देखना ज़रा ग़ौर से उन मुफ़लिसी आँखों में ,
मुस्कान आँखों में कंधे दूसरों ख़ातिर खडी रही ,
मीरू ये शिकन ज़रा दरकिनार कर ,
देख इंसानियत इनके अंदर हरबार रही ,
© Meeru
#writco #WritcoQuote #writcoapp #writcopoem #writer #meerakumarmeeru #sad #winter