...

10 views

"वीर मेरे तु वतन है "🇮🇳😊
~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^
वीर मेरे तु हट जाना जरा सीमा से,
माना मैने तु स्वाभिमानी है,
वतन गूंजता तेरे सीने में..
पर सुनना...माफ़ कर मुझे,
वीर मेरे तु हट जाना जरा सीमा से,
ये लोग तेरे वतन के तुझ पर ,
तनिक भी दया नही करते हैं,
बुरा कहते हैं हरपल,
ये बहुत अभिमानी है,
पर सुनना...माफ़ कर मुझे,
वीर मेरे तु हट जाना जरा सीमा से,
कहते रहते ये लोग देश के,
मेरा बेटा, मेरी बेटी,
यूँ ही ना मौत लेते,
डर डर कर ये जीते है
पर सुनना...माफ़ कर मुझे,
वीर मेरे तु हट जाना जरा सीमा से,
पता लगेगा आयेगा जब,
कोई चिराग यहाँ इनके घराने का,
रोयेंगी शामे इनकी,
दीपक कोई जब तड़पेगा,
पर सुनना...माफ़ कर मुझे,
वीर मेरे तु हट जाना जरा सीमा से,
शर्म नही है लोगो को भाई मेरे,
ये गन्दा बोलते रहते हैं तुम्हें,
करते अपमान जन्मभूमि का,
सोक बड़े ये करते हैं,
पर सुनना...माफ़ कर मुझे,
वीर मेरे तु हट जाना जरा सीमा से,
हर रोज सुन सुनकर थक गयी मै,
ये बातें तेरे अपमान की,
मै भी आना चाहती संग तेरे,
इश्क हुआ मुझे भी मौत का,
पर सुनना...माफ़ कर मुझे,
वीर मेरे तु हट जाना जरा सीमा से,
चल ठीक है तू सैनिक है,
कृतव्य तेरा रक्षा पथ है,
सामना जरा करने दे इनको,
देखने दे नक्सलियों का प्रकोप,
चिंता मुझे बहुत है तेरी,
पर दया नही तेरे वतन के लोगों को,
पर सुनना...माफ़ कर मुझे,
वीर मेरे तु हट जाना जरा सीमा से,
तु जिद है, तु जीत है,
तु मान है, तु स्वाभिमान है,
एक पल ही सही,
महसूस करा देश को,
जरा सच....
तेरे वतन को भी झलकने दे,
पर सुनना...माफ़ कर मुझे,
वीर मेरे तु हट जाना जरा सीमा से..!!
😔❤🇮🇳🤝
#thewarriorsway
#lifeline_army❤
#writcopoem
© Deepika Agrawal_creative