...

26 views

तू आया ही क्यों??
तेरा जाना तो तह है , तेरा जाना तो तह है
मेरा घबराना भी तह है
तेरा पास आना भी तह था
तो फिर तेरा जाना आज क्यों मुझे बैचैन कर रहा
तेरा किसी वक़्त किसी और को मिल रहा
आखिर क्यों ये सोच के अच्छा नहीं लग्रा
आज बैठे बैठे तेरा ख्याल आग्या , नजाने कैसे बरसों बाद तू मुझे याद आग्या
तेरा मेरा बिताया हर पल बन्न गया है एक कहानी
ना बयान किसी से की जानी और ना किसीको सुनानी
आज फिर तू बहुत याद आरा है , दिल एक बार यही सवाल कर रहा है,
तेरा जाना अगर तह था , तो तू आया ही क्यों आया ही क्यों ?
© nancy