...

9 views

तुम्हे हर पल याद करता हुँ
मै अपनी मशरूफियत मे भी तुम्हे हर पल याद करता हुँ
ये सच है मै तुमसे भी ज्यादा तुमसे प्यार करता हुँ

रात बीत जाती है मेरी ख्यालों मे तेरे
मै अपनी हर सुबह का आगाज़ तेरे ख्याल से करता हुँ

नाराज़गी से तेरी ये दुनिया अच्छी नही लगती मुझे
मै अपने दिल मे इस कदर तेरी चाहत बेशुमार रखता हुँ

मै एक बेपरवाह लोगो से अनजान सा लड़का
उसकी मासूमियत पर अपना ये दिल हार बैठा हुँ


पता है कुछ ख्वाब पुरे होते नही मगर
मै अपने दिल पर कहाँ अब कुछ एख़्तियार रखता हुँ

© zehraan ali