सवालों से घिरी जिंदगी।
सवालों सी घिरी जिन्दगी,
भला जवाब यहां कौन दे पाता है,
घूमते फिरते जवाब कभी मिल भी जाता,
तो भला सही सवाल कौन कर पाता है,
झूठे के सहारे, झूठ भरी जिंदगी,
सच तुम भी जानते, सच में भी जानता,
कड़वा हैं यें, मगर स्वीकार कौन कर पाता है,
बातें करते हम इंसानियत की,
बातें करते हम मोहब्बत की,
दिखावे के हम बड़े दिलदार है,
सच बताना गरीबों से मोहब्बत कौन कर पाता है,
सवालों से घिरी जिन्दगी,
भला जवाब यहां कौन दे...
भला जवाब यहां कौन दे पाता है,
घूमते फिरते जवाब कभी मिल भी जाता,
तो भला सही सवाल कौन कर पाता है,
झूठे के सहारे, झूठ भरी जिंदगी,
सच तुम भी जानते, सच में भी जानता,
कड़वा हैं यें, मगर स्वीकार कौन कर पाता है,
बातें करते हम इंसानियत की,
बातें करते हम मोहब्बत की,
दिखावे के हम बड़े दिलदार है,
सच बताना गरीबों से मोहब्बत कौन कर पाता है,
सवालों से घिरी जिन्दगी,
भला जवाब यहां कौन दे...