...

15 views

लड़के और लड़कियों के लिए शादी के अलग अलग मायने
लड़को के लिए शादी , शादी होती हैं
एक लड़की आती हैं , जो उनकी लाइफ
से जुड़ जाती हैं उनके घर की सारी
जिम्मेदारियां उठा लेती हैं.......

लेकिन लड़कियों के लिए शादी ना
दसवीं क्लास का बोर्ड एग्जाम होती हैं ..

जिसके लिए उसे बचपन से तैयार किया
जाता है , "अरे इतना मत खाओ"
मोटी हो गई तो तुमसे शादी कोन करेगा
नजरे उठा कर मत चलो , थोड़ी तो
लाज शर्म रखो ....…...
"कितनी जुबान लड़ाती हो अपनी सास
से भी ऐसे ही बतमीजी करोगी ....
खुद का बेटा चाहे काला पीला क्यों?
ना हो लेकिन बहु सब को चाहिए
चांद जैसी खूबसूरत .........
लड़की को सिलाई कढ़ाई आनी चाहिए
जैसे की इन्होंने उसे धागे की फैक्टरी
खोल कर देनी है......
लड़के तेज आवाज में बात करे तो
काम का तनाव और अगर लड़की करे
तो बेहया , बतमीज यही सिखाया है
तेरे मां बाप ने .......
लड़के काले हो तो कोई नही देखेगा
देखेगा तो बस की काम अच्छा
करता हो , ये अच्छी बात है लेकिन
लड़कियों के लिए ऐसी डबल pertionlitiy
क्यों?
आपको पता है लड़कियों को कितना कुछ
sacrifices करना पड़ता है , उनका favourite food , clothes, unki indipended soch unke dream
उन्हें ना इतना कंट्रोल किया जाता हैं
की वो एक रोबोट ही बन जाती हैं
यहां मत जाओ , ये मत करो आराम से
खाओ इतनी तेज मत बोलो ऐसे उठो
ऐसे बैठो ये पहनो ऐसे बात करो ....
ऐसा लगता हैं ना लड़कियों का जन्म
ही बस शादी करने के लिए हुआ है ....
क्या ?इसके अलावा उनकी कोई लाइफ नही ..... एक छोटी सी line.....
.
"I Want Live My Life ......
Before SomeOne Wife "





© All Rights Reserved