...

4 views

पिताजी मेरे

आज मेरे पिताजी मुझसे मिलने आए
दूर नही पास की कॉलोनी से आए
समय नही है तेरे पास मुझसे मिलने का
आया हूँ इसी लिए मैं तुझसे मिलने को
मेरी पोती है छोटी प्यारी सी
समय निकाल नही पाती उससे मैं
कह कर बहाना बना दिया मैंने
कैसे कहूँ भाभी भी होती बेजार अब
उसके भी तो हैं दामाद अब
सेवा भी तो करती है वो आपकी
उसको सताऊँ मैं उसे आ करके
भाई ने इशारे से बताया कान नही
सुनाई...