...

3 views

वह आर्तनाद
है वह धुन
चीरता हुआ, फाड़ता हुआ
घुस जाते
उन सढे हुए वेगैरत कानों में

वह आता हवा के उड़ते हुए यान में
वह आता धुन के फरिश्तों के बीच
वह आता करुण क्रंदन में
वह आता शैतान के पैगाम...