...

48 views

कुछ पल की यादें
ज़िदगी सफर मैं चल रही थी
फिर किसी दिन आप मिल गए ,
वह कुछ पल थे
जो हमने साथ बिताये थे.

यही किसी मोर पे आपसे मिलना
और किसी बात पे आपका यही चले जाना ,
वह लम्हा साथ बिताना
कुछ तोह था ,

जो भी हो ,
ख़ुशी है की हम मिले तोह थे
ज़िन्दगी की सफर मैं यू चले तो थे ,
आज भी यद् है वह लम्हे
जो हम साथ बिताये थे.

संगीता📝