...

7 views

एकांत
जब सब आसपास होते हैं,
फिर भी दिल कहीं खो जाता है।
एकांत में, मैं खुद से मिलती हूं,
जहां शब्द भी थम जाते हैं।

कभी हंसी के पीछे, कभी चुप्पी के अंदर,
मैं अपने दर्द को समेटे चलती हूं।
एकांत में वो आवाज़ सुनाई देती है,
जो हमेशा दिल में दबा कर रखी थी।

क्या खोया, क्या पाया,
सवालों के बीच मैं बसा करती हूं।
यह अकेलापन कुछ तो सिखाता है,
अपने आप से दोस्ती कराती है।

वो पल जब मैं खुद में खो जाती हूं,
उसकी खामोशी में सबकुछ बयान कर जाती हूं।
कभी सर्द, कभी गर्म, कभी वीरान,
मुझे इस एकांत में सुकून सा मिलता है।

#Solitude
#Loneliness
#InnerPeace
#SelfReflection
#EmbraceYourself
#FindYourself
#SelfDiscovery
#QuietMind
#AloneButNotLonely
#AloneTime
© Rajni