...

10 views

कभी ऐसी नही थी मैं
बहुत जल्दी गुस्सा आता हैं मुझे आजकल
और इन्हीं गुस्से की वजह से कभी कभी खुद पर ही गुस्सा करती हूं मैं
नजाने कितनो की दिल दुखाती हूं मैं
अपनो की तकलीफो की वजह बन जाती हूं मैं
ना चाहते हुए भी हर बार सबकी दुख की
कारण बन जाती हूं मैं
दिन ब दिन
लोगों की नजरों में बुरी बनती जा रही हूं...