कभी ऐसी नही थी मैं
बहुत जल्दी गुस्सा आता हैं मुझे आजकल
और इन्हीं गुस्से की वजह से कभी कभी खुद पर ही गुस्सा करती हूं मैं
नजाने कितनो की दिल दुखाती हूं मैं
अपनो की तकलीफो की वजह बन जाती हूं मैं
ना चाहते हुए भी हर बार सबकी दुख की
कारण बन जाती हूं मैं
दिन ब दिन
लोगों की नजरों में बुरी बनती जा रही हूं...
और इन्हीं गुस्से की वजह से कभी कभी खुद पर ही गुस्सा करती हूं मैं
नजाने कितनो की दिल दुखाती हूं मैं
अपनो की तकलीफो की वजह बन जाती हूं मैं
ना चाहते हुए भी हर बार सबकी दुख की
कारण बन जाती हूं मैं
दिन ब दिन
लोगों की नजरों में बुरी बनती जा रही हूं...