तेरे संग
ख्वाब मेरा था तुझे पाने का
तुझे दिल में अपने बसाने का
कोशिश की थोड़ी और चाहे भी लिया
अपनो संग मेहनत से तुझे पा भी लिया
अब जिंदगी में है तू तो खुशी भी बहुत है
गम है थोड़े बहुत पर हंसी तो बहुत है
जैसी सजा है आसमान सितारों से भर के
ऐसी चाहत है मेरी भी तुझको...
तुझे दिल में अपने बसाने का
कोशिश की थोड़ी और चाहे भी लिया
अपनो संग मेहनत से तुझे पा भी लिया
अब जिंदगी में है तू तो खुशी भी बहुत है
गम है थोड़े बहुत पर हंसी तो बहुत है
जैसी सजा है आसमान सितारों से भर के
ऐसी चाहत है मेरी भी तुझको...