...

5 views

ये दिल बस तुझसे ही प्यार करेगा
पता है अब तुम मेरी नहीं हो पाओगी और चाहिए भी नहीं तुम अब मुझे,
क्योंकि जो सहा मैं इतने दिनों वो कोई और न सहे।
मैं तो ऊपर वाले से दुआ माँगू, दुआ में तुम्हारी खुशी माँग लूँ,
क्या हुआ तुम किसी और की हो गई, मैं तो यहीं सोच के खुश हूँ कभी तो मेरी थी।

उन ही यादों के सहारे जी लेंगे हम,
तुझे बेवफा जरूर कहेंगे पर तुझे बदुआ कभी न देंगे हम।
तेरी...