
17 views
बचपन की गुड़िया बन जाना चाहती हूँ🤗😒
मैं फिर से बचपन की गुड़िया बन जाना चाहती हूँ
मैं बस एक महीने की छुट्टी चाहती हूँ
ये घर पति ये काम काज सब छोड़कर
कुछ दिन अपने लिए जीने का बहाना चाहती हूँ
मैं बचपन कि वही गुड़िया बन जाना चाहती हूँ
मैं बेफिक्र होकर अपनी बहनों के घर जाना चाहती हूँ
मैं जीने के लिए नया दौर लाना चाहती हूँ
मैं ही क्या हर औरत में होती है वहीं एक लड़की सी
जो इस घर गृहस्थी से छूट जाना चाहती हैं
सुबह न जल्दी उठने का कोई बहाना हो बस
कमरे में माँ की दस्तक का आना हो
चाय पीले बेटा पापा का वो आबाज़ लगाना हो
मैं फिर से जीना चाहती हूँ
कुछ दिनों की छुट्टी अगर मिले तो मैं जाना चाहती हूँ
ले जॉऊ हर उस औरत को अपने साथ जो जीना चाहती हो कुछ पल खुद के साथ
फिर से वही लड़की सी बन जाना चाहती हूँ
मैं बस एक महीने की छुट्टी चाहती हूँ
ये घर पति ये काम काज सब छोड़कर
कुछ दिन अपने लिए जीने का बहाना चाहती हूँ
मैं बचपन कि वही गुड़िया बन जाना चाहती हूँ
मैं बेफिक्र होकर अपनी बहनों के घर जाना चाहती हूँ
मैं जीने के लिए नया दौर लाना चाहती हूँ
मैं ही क्या हर औरत में होती है वहीं एक लड़की सी
जो इस घर गृहस्थी से छूट जाना चाहती हैं
सुबह न जल्दी उठने का कोई बहाना हो बस
कमरे में माँ की दस्तक का आना हो
चाय पीले बेटा पापा का वो आबाज़ लगाना हो
मैं फिर से जीना चाहती हूँ
कुछ दिनों की छुट्टी अगर मिले तो मैं जाना चाहती हूँ
ले जॉऊ हर उस औरत को अपने साथ जो जीना चाहती हो कुछ पल खुद के साथ
फिर से वही लड़की सी बन जाना चाहती हूँ
Related Stories
41 Likes
10
Comments
41 Likes
10
Comments