...

5 views

तेरी सूरत मोहब्बत से मिलती है
उजड़ने से पहले की विरासत से मिलती है
तेरी सूरत हूबहू मोहब्बत से मिलती है

सांसों के सिवा कुछ तो है मुझ में अभी
बना के पत्थर मुझे यह इबादत से मिलती है
तेरी सूरत हूबहू मोहब्बत से मिलती है

तेरे वक्त को मेरी जरूरत यूं ही नहीं पड़ी
तूफान से पहले के निर्वात से मिलती है
तेरी सूरत हूबहू मोहब्बत से मिलती है

वही नैन वही नक्श वही आईना वही एक्स
मेरी बर्बादी से पहले की इज्जत से मिलती है
तेरी सूरत हूबहू मोहब्बत...