...

8 views

नुकसान हमारे जीवन का एक हिस्सा
नुकसान हमारे जीवन का एक हिस्सा है,
किसी के लिए छोटा,
तो किसी के लिए बहुत बड़ा किस्सा है!
एक व्यापारी के लिए नुकसान की..,,
कीमत बहुत अधिक होती है!
वहीं एक भिक्षुक के लिए एक रुपये की कीमत,
ही उसका सब कुछ होती है!
उस व्यापारी की उस नुकसान से..,,
दिनचर्या बदल जाती है!
और उस भिक्षुक की उस नुकसान से..,,
जान चली जाती है!
दोनों के लिए नुकसान के अर्थ भिन्न हैं..,,
व्यापारी तो सिर्फ नुकसान से चिन्तित है!
और भिक्षुक इस नुकसान के कारण.,,
स्वयं के जीवन से ही खिन्न है!
परन्तु वक्त हर पल बदलता रहता है..,,
व्यक्ति का कभी नुकसान कराता है,
और कभी लाभ से अवगत कराता है!
इस नुकसान का सिर्फ एक मात्र उपचार है..,,
मन में संतोष रखो क्योंकि,
ये कुदरत का एक आधार है!!!

© Garima Srivastava


#नुकसानहमारेजीवनकाएकहिस्सा
#hindipoem
#writcopoetry
#gamawrites
#losspartoflife
#writcowriters
#phasesoflife