पहली नजर का इश्क़💗
_____पहली नजर का इश्क़💗____
उसको पहली बार देख कर
दिल में विचार आया था
जैसे उसकी माँ ने नहीं
उसे किसी शिल्पकार ने बनाया था
परियां सिर्फ कहानियों में होती है
ऐसा मेरी माँ ने मुझे सुनाया था
पर कहानियां भी सच होती है
ऐसा कभी खयाल भी नहीं आया था
उसके चेहरे पे निखार जैसे
सिर्फ उसके काजल से था
और जहा परियां रहती है
उसका नाता उस बादल से...
उसको पहली बार देख कर
दिल में विचार आया था
जैसे उसकी माँ ने नहीं
उसे किसी शिल्पकार ने बनाया था
परियां सिर्फ कहानियों में होती है
ऐसा मेरी माँ ने मुझे सुनाया था
पर कहानियां भी सच होती है
ऐसा कभी खयाल भी नहीं आया था
उसके चेहरे पे निखार जैसे
सिर्फ उसके काजल से था
और जहा परियां रहती है
उसका नाता उस बादल से...