...

169 views

पहली नजर का इश्क़💗
_____पहली नजर का इश्क़💗____

उसको पहली बार देख कर
दिल में विचार आया था
जैसे उसकी माँ ने नहीं
उसे किसी शिल्पकार ने बनाया था

परियां सिर्फ कहानियों में होती है
ऐसा मेरी माँ ने मुझे सुनाया था
पर कहानियां भी सच होती है
ऐसा कभी खयाल भी नहीं आया था

उसके चेहरे पे निखार जैसे
सिर्फ उसके काजल से था
और जहा परियां रहती है
उसका नाता उस बादल से...