...

14 views

पिता
*पिता क्यूं पीछे रह जाता है*

माँ, नौ महीने पाल्ती है
पिता, 25 साल् पालता है ।

*फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है*

माँ, बिना तानख्वाह घर का सारा काम करती है,
पिता, पूरी कमाई घर पे लुटा देता है ।
*फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है*

माँ ! जो चाहते हो वो बनाती है
पिता ! जो चाहते हो वो ला के देता है ।

*फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है*

माँ ! को याद करते हो जब चोट लगती है ,
पिता ! को याद करते हो जब ज़रुरत पड़ती है ।

*फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है*

माँ, की ओर बच्चो की अलमारी नये कपड़े से भरी है,
पिता, कई सालो तक पुराने कपड़े चलाता है ।

*फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है*

पिता, अपनी ज़रुरते टाल कर सबकी ज़रुरते समय से पुरी करता है,
किसी को उनकी ज़रुरते टालने को नहीं कहता••••।

*फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है*