...

11 views

आज कल और कल
कल ने मेरेआज से बात की
हर रात मुलाक़ात की
कुछ सोते जागते
कुछ हंसते गाते
यादों को समेटते
यादों को गले लगाते
दोनों ने मिलकर
नये कल की शुरुआत की
कल ने मेरे आज से बात की
एक दूसरे के साथ मशवरा करते
कल की भूलों से सीखते
कल के अनुभवों की बात की
आज ने नये तरीकों पर बात की
कुछ कल ने सुनी कुछ आज ने कही
बातों बातों में सारी रात कट गई
मेरे कल ने मेरे आज से बात की
हर रोज़ मुलाकात की
कल ने मुस्कुराते हुए
आज से कहा
कब वक़्त बीता
और मैं इतिहास बन गया
लोगों की नजरों का परिहास बन गया
कल और आज ने मिलकर
एक बार फिर नये कल की शुरुआत की
मेरे कल ने मेरे आज से मुलाकात की
इतिहास ही तो वर्तमान की नींव बनता है
कल आज मिलकर ही तो
सुनहरे भविष्य का संगीत बनता है
भूत ने भविष्य की कुंजी वर्तमान के हाथ की
कल ने मेरे आज से बात की
हर रात मुलाक़ात की।

© सृष्टि