उफ मेरा चांद
चांद को हथेली पर रख
उसे अपना बना लिया है
उसकी खुबसूरती को
अपने चेहरे का नूर बना लिया है
चांद की चांदनी रात को
मैंने खुद से जोड़ लिया है
अपने सारे राज
चांद पर ही छोड़ दिया है
उफ चांद की नजाकत
कभी कभी हमसे छिप जाता है
मेरा चांद मुझे अपने रोशनी में समेट लेता है
जितना कहु कम होगा
चांद की दोस्ती मुझसे न कम होगा
मैं तो देखती रहूंगी उसे
चाहें मेरी नींदें भी तंग होगा
ये पल्लवी की जुबानी हैं
मेरे प्यारे चांद की कहानी है
जो लिखती हैं सिर्फ
चांदनी रात की बातें
ये पल्लवी चांद की सबसे बड़ी दिवानी है
___पल्लवी......
उसे अपना बना लिया है
उसकी खुबसूरती को
अपने चेहरे का नूर बना लिया है
चांद की चांदनी रात को
मैंने खुद से जोड़ लिया है
अपने सारे राज
चांद पर ही छोड़ दिया है
उफ चांद की नजाकत
कभी कभी हमसे छिप जाता है
मेरा चांद मुझे अपने रोशनी में समेट लेता है
जितना कहु कम होगा
चांद की दोस्ती मुझसे न कम होगा
मैं तो देखती रहूंगी उसे
चाहें मेरी नींदें भी तंग होगा
ये पल्लवी की जुबानी हैं
मेरे प्यारे चांद की कहानी है
जो लिखती हैं सिर्फ
चांदनी रात की बातें
ये पल्लवी चांद की सबसे बड़ी दिवानी है
___पल्लवी......