दिल के करीब है वह उनसे जताऊं कैसे
दिल के करीब है वह
उनसे जताऊं कैसे
धड़कन की बातों को
उनसे सुनाऊं कैसे
वह कुछ सुनती नहीं है
जबरदस्ती उन्हें सुनाऊं कैसे
जमीन पर हूं पांव दबाएं
उनसे आंखें मिलाऊं कैसे
चहकती है वह
मुलाकातों को बढ़ाऊं कैसे
प्रेम पुष्प पुनित कमलों को
दिल पर उगाऊं कैसे
धड़कन पुकार रही है
जॉन कहकर उन्हें पुकारु कैसे
हया लज्जा की दुनिया में
उन्हें हाथ लगाऊं कैसे
पास है वह
नजदीक कि दूरीयां मिटाऊं कैसे
मोहब्बत में...
उनसे जताऊं कैसे
धड़कन की बातों को
उनसे सुनाऊं कैसे
वह कुछ सुनती नहीं है
जबरदस्ती उन्हें सुनाऊं कैसे
जमीन पर हूं पांव दबाएं
उनसे आंखें मिलाऊं कैसे
चहकती है वह
मुलाकातों को बढ़ाऊं कैसे
प्रेम पुष्प पुनित कमलों को
दिल पर उगाऊं कैसे
धड़कन पुकार रही है
जॉन कहकर उन्हें पुकारु कैसे
हया लज्जा की दुनिया में
उन्हें हाथ लगाऊं कैसे
पास है वह
नजदीक कि दूरीयां मिटाऊं कैसे
मोहब्बत में...