...

3 views

"मीरा कृष्णा"
" मीरा -- कृष्ण "
कन्हैया , तेरी सूरत है सांवरी ।
ये मीरा हुई तेरे पीछे बावरी ।।
ओ कन्हैया ! तेरे सूरत , में है एक अजब सा जादू।
तुझे करूं हर पल याद , मै खुद को ना कर पाऊं काबू।।
जमाना क्या सोचेगा , परवाह नहीं है मुझको ।
श्याम! हो जाए तू मेरा , हर घड़ी देखूं तुझको ।।
तू है सारे जग का, हर कोई चाहेगा तुझे , बनवारी
कन्हैया , तेरी सूरत है सांवरी , ये मीरा ........ ।।

सर पर मोर मुकुट तेरे , सुदर्शन - चक्रधारी ।
खुद के बारे में बस इतना ही जानू , मै हूं तेरी प्रेम पुजारी ।।
मै हो गई पागल तेरे पीछे , गिरधारी ।
अरे श्याम , मीरा की हर सांस में ; है तस्वीर तुम्हारी ।।
तभी तो मीरा हो गई , तेरी बावरी ।
कन्हैया , तेरी सूरत है सांवरी , ये मीरा ......।।
© @suraj__

Related Stories